जनता का दरबार, समस्याओं का निवारण, दीप्ति माहेश्वरी का जन-जन से प्यार!"

राजसमंद नगर परिषद सभागार भवन स्थित विधायक दीप्ति माहेश्वरी जनसुनवाई केंद्र पर आयोजित जनता दरबार में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनका त्वरित निवारण किया गया। इस दौरान अपनी शिकायतें लेकर आए मासूम शिकायतकर्ता खुश होकर लौटे।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने जन-समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके प्रभावी व त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया। इस जनता दरबार में खेल मैदान, सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन, टीन शेड, बरसाती नाला, कक्षा-कक्ष और बनास नदी पर काज़वे निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्यों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इन कार्यों के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कार्य योजना भी तैयार की गई।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने इस अवसर पर कहा, "देवतुल्य क्षेत्र वासियों की सेवा, समस्याओं के निराकरण एवं क्षेत्र का विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए मैं सदैव संकल्पबद्ध एवं सक्रिय हूँ।"
जनता दरबार में मंडल पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस जनहितैषी पहल में अपनी भागीदारी निभाई।