पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ शिविर का आयोजन 4 से



राजसमन्द( राव दिलीप सिंह )केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं पंजीकरण हेतु 4 सितंबर 2024 से 6 सितंबर 2024 तक तीन दिवसीय कैंप का आयोजन प्रातः 11.00 से दोपहर 3 तक किया जाएगा। ये शिविर जिले में एवीवीएनएल के सभी सहायक अभियंता कार्यालयों में आयोजित होंगे। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य देश में हर घर को स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से जोड़ना है। इस योजना के तहत सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के गरीब और निम्न-आय वर्ग के परिवारों को सोलर पैनल उपलब्ध कराती है, जिससे वे अपने घरों की बिजली की आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं। इस योजना के तहत घर पर सोलर पैनल लगाने पर 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी का प्रावधान है।

Next Story