मदारिया माल्यावास में महाराणा कुंभा की 608 वीं जयन्ती पर विराट महासभा की तैयारियां हुई शुरू

मदारिया माल्यावास में महाराणा कुंभा की 608 वीं जयन्ती पर विराट महासभा की तैयारियां हुई शुरू
X

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह परिहार)जिले के देवगढ़ में मेवाड़ निर्माता कीर्ति पुरुष का जन्म मदारिया माल्यावास में हुआ और उनकी 608 वीं जयन्ती पर महाराणा कुंभा जन्मभूमि सेवा समिति मदारिया द्वारा होने वाले आयोजन की तेयारी वृहद स्तर पर शुरू कर दी है । मीडिया प्रभारी भरत त्रिपाठी और शुभम पंडित ने बताया की क्षेत्र में मेवाड़ महाकुम्भ को लेकर हर्ष और उल्लास का वातावरण बना हुआ है। जैसे ही लोगों को पता चला कि महाराणा कुम्भा की 608 वीं जयंति का उत्सव मेवाड़ महाकुम्भ 2 के रूप में वृहद स्तर पर आयोजित होगा तो लोगों में महाराणा कुम्भा पेनोरमा के विकास को लेकर बहुत आशा और विश्वास बढ़ गया है और महाराणा कुम्भा जन्मभूमि सेवा समिति के पदाधिकारियों के प्रति अपने सहयोग और सेवा का संकल्प प्रदर्शित कर रहे हैं। महाराणा कुम्भा जन्मभूमि सेवा समिति के महामंत्री प्रेम सिंह चुण्डावत ने बताया कि माँ चामुंडा माता मंदिर में बुधवार को प्रथम निमंत्रण पुजारी जी को प्रदान किया उसके बाद राजमहल से कुंवर मयूरध्वज सिंह, सेना के पूर्व उच्च अधिकारी चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी, देवगढ़ नगर के प्रथम नागरिक शोभा लाल रेगर, मदारिया गाँव के सरपंच अम्बा लाल गुर्जर के प्रतिनिधि को समिति अध्यक्ष नारायण उपाध्याय के मार्गदर्शन में सभी सदस्यों द्वारा प्रदान किया गया । उपाध्याय ने बताया की महाराणा कुंभा की 608 वीं जयन्ती पर यह आयोजन सभी क्षेत्रवासियों का अपना आयोजन है सभी इसमें सफलता के लिए अपना जो भी योगदान देना चाहते वो इसे सफल बनाने के लिए अवश्य करे कार्यक्रम के विराट आयोजन को लेकर कई सदस्यों द्वारा गाँव गाँव जाकर निमंत्रण, अक्षत और कर पत्रक देने का कार्य किया जा रहा है । कार्यक्रम में जय सिंह जी निमझर, रणवीर सिंह, किशोर सिंह, कुंदन सिंह, संग्राम सिंह, दिलीप टांक, भंवर सिंह, डूंगर सिंह, औंकार सिंह, राम सिंह, कमलेश कोठारी, रामलाल गुर्जर, राजू भील, इंद्रमल भील, प्रेम सिंह सहित कई लोगो की उपस्थिति रही।

Next Story