लगेज नियमों की सख्ती पर निजी बस संचालकों का विरोध, डीटीओ को सौंपा ज्ञापन

राजसमंद। जिले में श्रीनाथ प्राइवेट बस ऑनर्स समिति से जुड़े निजी बस संचालकों ने यात्रियों के लगेज को लेकर परिवहन विभाग द्वारा लागू किए गए नए आदेशों के खिलाफ आवाज बुलंद की है। समिति के सदस्यों ने जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इन आदेशों में की जा रही सख्ती को तत्काल हटाने की मांग की।
ज्ञापन में बस संचालकों ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा यात्रियों के लगेज पर लगाए गए नए प्रतिबंध मोटर वाहन अधिनियम के तहत यात्रियों को मिले संवैधानिक अधिकारों के विपरीत हैं। विभाग की ओर से एकतरफा आदेश जारी कर पूर्व में पंजीकृत वाहनों में स्वीकृत लगेज केरियर और साइड फिटिंग को हटाया जा रहा है, जबकि इसके स्थान पर किसी वैकल्पिक व्यवस्था का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है।
बस संचालकों का कहना है कि नए आदेशों के चलते यात्रियों के सामान को लेकर अनावश्यक परेशानी बढ़ गई है। रोजमर्रा की यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने जरूरी सामान के साथ सफर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे बस सेवाओं पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
निजी बस संचालकों ने मांग की कि विभाग यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आदेशों पर पुनर्विचार करे और व्यावहारिक समाधान निकाले, ताकि यात्रियों और बस संचालकों दोनों को अनावश्यक परेशानियों से राहत मिल सके।
