खोखा ढाणी गांव में पंचायत पुनर्गठन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

खोखा ढाणी गांव में पंचायत पुनर्गठन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
X

राजसमंद । जिले की कोठारिया पंचायत के खोखा ढाणी गांव के ग्रामीणों ने पंचायत पुनर्गठन को लेकर शुक्रवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपनी आपत्तियों के साथ ज्ञापन सौंपते हुए निर्णय पर पुनर्विचार की मांग की।

ग्रामीणों का आरोप: प्रशासन ने लिया एकतरफा निर्णय

ग्रामीणों का कहना है कि खोखा ढाणी गांव को वर्तमान कोठारिया पंचायत से अलग कर नई पंचायत कल्ला खेड़ी में शामिल कर दिया गया है। इस संबंध में न तो ग्रामीणों से कोई राय ली गई और न ही जनसुनवाई की गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने बिना स्थानीय सहमति के एकतरफा निर्णय लिया है।

भौगोलिक परिस्थितियां और दूरी बन रही समस्या

ग्रामीणों ने बताया कि खोखा ढाणी गांव वर्तमान कोठारिया पंचायत मुख्यालय से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जबकि नई पंचायत कल्ला खेड़ी से इसकी दूरी लगभग 8 से 10 किलोमीटर है। इससे प्रशासनिक कार्यों, विकास योजनाओं और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करना ग्रामीणों के लिए मुश्किल हो जाएगा।

मांग: खोखा ढाणी गांव को कोठारिया पंचायत में ही रखा जाए

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से मांग रखी कि खोखा ढाणी गांव को यथावत कोठारिया पंचायत में ही रखा जाए। इस मौके पर कोठारिया पंचायत के प्रशासक सरपंच अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

क्या मैं ऐसा कर दूँ?

Tags

Next Story