मोहर्रम जुलूस को लेकर हिंदू संगठन का विरोध प्रदर्शन
राजसमंद: कुभलगढ़ दुर्ग में मोहर्रम का जुलूस निकालने की चर्चा के बीच सर्व समाज एवं हिन्दू समाज विरोध में उतर आया है। गुरुवार को हिन्दू संगठन एवं सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने कुंभलगढ़ में प्रदर्शन कर पुतला फूंका और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग एवं उनके अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि पुरातत्व विभाग की अनुमति के बगैर कुंभलगढ़ दुर्ग में मोहर्रम के जुलूस निकालने की तैयारी के बारे में पता चला है। इससे हिन्दू संगठन विरोध में उतर आए। उनका कहना है कि कुंभलगढ़ हिन्दुआ सूरज महाराणा प्रताप की जन्म स्थली है जिन्होंने कभी मुगलों के सामने घुटने नहीं टेके। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता रंजीत हिन्दू ने जारी बयान में कहा कि हिन्दू समाज इस दुर्ग में मोहर्रम निकालने के विरोध में है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुरातत्व विभाग ने पूर्व में भी किले के अंदर शिव मंदिर से ध्वजा हटा दी थी जिस पर हिन्दू समाज ने रोष व्यक्त किया था। गौरतलब है कि कुंभलगढ़ दुर्ग भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीन है।