राधिका अनंत अंबानी ने किए श्रीनाथजी के दर्शन, चिरंजीव विशाल बावा से लिया आशीर्वाद

राधिका अनंत अंबानी ने किए श्रीनाथजी के दर्शन, चिरंजीव विशाल बावा से लिया आशीर्वाद
X

नाथद्वारा, राजसमंद। पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ, विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर में शनिवार सुबह देश के जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट ने अपने परिवार के साथ ग्वाल झांकी के दर्शन किए।

गुरुवार देर शाम धर्मिक यात्रा पर नाथद्वारा पहुँची राधिका मर्चेंट और मर्चेंट परिवार पिछले दो दिनों से प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं।

आज राधिका मर्चेंट अंबानी ने अपने परिवार के साथ श्रीनाथजी की ग्वाल झांकी के दर्शन किए और मोती महल में युवाचार्य चिरंजीव गोस्वामी विशाल बावा से आशीर्वाद लिया। इस दौरान श्री विशाल बावा ने राधिका को प्रभु की शीतकालीन सेवा प्रणालिका जैसे राग, भोग और श्रृंगार के बारे में विस्तार से समझाया।

इसके साथ ही श्री विशाल बावा ने अनंत अंबानी को मिले ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड के लिए राधिका को बधाई दी। अंत में, चिरंजीव विशाल बावा ने राधिका और मर्चेंट परिवार को उपरना रजाई ओढ़ाकर समाधान किया।

Tags

Next Story