राजसमंद ब्रेकिंग: जलचक्की के पास प्लाईवुड गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल गाड़ियां मौके पर

राजसमंद ब्रेकिंग: जलचक्की के पास प्लाईवुड गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल गाड़ियां मौके पर
X

राजसमंद, कांकरोली: राजसमंद से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कांकरोली थाना इलाके में स्थित जलचक्की के पास गोपाल कृष्ण वाटिका में एक प्लाईवुड गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग की लपटें दूर से ही देखी जा सकती हैं और आसमान में धुएं का गुबार उठ रहा है।

जानकारी के अनुसार, घटना देर रात (या सूचना मिलते ही) हुई है। गोदाम से आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। प्लाईवुड जैसी ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल रही है और उस पर काबू पाना चुनौतीपूर्ण हो रहा है।

पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और भीड़ को नियंत्रित करने तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में जुटे हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और न ही किसी के हताहत होने की खबर है। हालांकि, लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि इसे आस-पास के क्षेत्रों में फैलने से रोका जा सके।

Tags

Next Story