राजसमंद जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता संपन्न

राजसमंद योगासन भारत के जिला योगासन खेल संघ राजसमंद की ओर से विद्या निकेतन संस्थान देवगढ़ में जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई। योगासन खेल संघ के जिला सचिव लक्ष्मण सिंह खोखावत ने बताया कि उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि विद्या निकेतन संस्थान के प्राचार्य लोकेंद्र सिंह पंचोली रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत स्वाभिमान राजसमंद के जिला प्रभारी रामजी लाल चौबीसा ने की। विशिष्ट अतिथि भीमाराम प्रधानाचार्य, रामलाल रेगर जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति, महावीर बंसल , डॉक्टर तन्मय पालीवाल रहे। अतिथि अतिथियों का स्वागत मधुसूदन जोशी वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, मनीष तिवारी व भूपेंद्र सिंह रावत ने किया।
जिला योगासन खेल संघ के सचिव लक्ष्मण सिंह ने बताया कि इसमें सब जूनियर ,जूनियर, सीनियर वर्ग के 10 से 55 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने परंपरागत योगासन , कलात्मक योगासन, तालबद्ध योगासन की शानदार प्रस्तुतियां देखकर विभिन्न उन्नत योगासनों का प्रदर्शन किया। साथ ही फॉरवर्ड बेंडिंग, बैकवर्ड बेंडिंग , लेग बैलेंस और हैंड बैलेंस इवेंट भी हुए। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल मे ओमप्रकाश माली ,दिग्विजयंता मेवाड़ा, हंसराज सिंह, धर्मपाल सिंह, विजयलक्ष्मी राणावत, रतन सिंह, विजय सोलंकी, राजेश बारोलिया शामिल रहे।
पतंजलि योगपीठ के योग प्रचारक प्रेम जोशी, नवनीत जोशी,भोमराज जीनगर, महेंद्र कुमार मेवाड़ा, ललित किशोर सिंह चौहान, हेम सिंह राजपूत,नितिन तिवारी ,आशा किरण चौहान, कुशाल सिंह रावत का विशेष सहयोग रहा।
योगासन प्रतियोगिता में यह रहे विजेता
परंपरागत योगासन में सब जूनियर बालिका वर्ग में महिमा जोशी प्रथम, लक्षिता सोलंकी द्वितीय, कनिष्क तिवारी तृतीय , बालक वर्ग में प्रिंस मेवाड़ा प्रथम, हर्ष सिंह चुंडावत द्वितीय, हितांश पालीवाल तृतीय, जूनियर बालिका वर्ग में मलिश्का सालवी प्रथम, दियाना सिंह द्वितीय, सिया जोशी तृतीय, बालक वर्ग में ऋषभ सिंह प्रथम, गर्वित त्रिपाठी द्वितीय, दिव्यम तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर पुरूष वर्ग में हेमंत टेलर प्रथम, महेंद्र कुमार मेवाड़ा द्वितीय, डॉ प्रमोद कुमार त्रिपाठी तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग महिला वर्ग में जानवी शर्मा प्रथम ,सिमरन पवार द्वितीय स्थान पर रहे । सभी विजेता खिलाड़ियों को नगर पालिका देवगढ़ के चेयरमैन शोभा लाल रेगर एवं मुख्य अतिथि लोकेंद्र सिंह पंचोली द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई। कार्यक्रम का संचालन मधुसूदन जोशी ने किया।
