राजसमंद पुलिस ने 10 हजार का इनामी चोर पकड़ा, पिस्टल दिखाकर भीड़ को रोका
राजसमंद/भीम राहुल आचार्य ।राजसमंद पुलिस ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए 10 हजार के इनामी चोर को गिरफ्तार किया, जो करीब दो माह पूर्व सेना के जवान की कार से 10 लाख की चोरी के मामले में फरार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रशांत सासी पुत्र गणेश सासी निवासी गुलखेड़ी, जिला राजगढ़ (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है।
भीम थाना पुलिस और मध्यप्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को गुलखेड़ी से गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने देशभर में 200 से अधिक चोरी की वारदातें करने की बात कबूल की है।
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस आरोपी को मौके पर तस्दीक के लिए उसके गांव लेकर पहुंची, तो आरोपी के परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ के उग्र होने पर पुलिसकर्मियों को अपनी सुरक्षा के लिए मजबूरन पिस्टल निकालनी पड़ी। पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया और मुश्किल हालातों में आरोपी को सुरक्षित गांव से बाहर निकाला।
पुलिस के अनुसार, इस चोरी में शामिल दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
राजसमंद पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्रवाई में पुलिस ने न केवल सूझबूझ बल्कि बहादुरी भी दिखाई है, जिससे एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश संभव हुआ
