राजसमंद ने राजस्थान एसडीजी इंडेक्स-2025 में हासिल की तीसरी रैंक

राजसमंद ने राजस्थान एसडीजी इंडेक्स-2025 में हासिल की तीसरी रैंक
X

राजसमंद। आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा जारी राजस्थान एसडीजी (सतत् विकास लक्ष्य) इंडेक्स रिपोर्ट-2025 में राजसमंद जिले ने उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज करते हुए प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यह रिपोर्ट 14 सतत् विकास लक्ष्यों और 100 इंडिकेटर्स पर आधारित है। रिपोर्ट के अनुसार झुंझुनू जिला 67.13 स्कोर के साथ प्रथम, चित्तौड़गढ़ 65.41 स्कोर के साथ द्वितीय तथा राजसमंद 65.00 स्कोर के साथ तृतीय स्थान पर रहा।

जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में राजसमंद जिले की रैंकिंग में इस वर्ष बड़ा सुधार देखने को मिला है। वर्ष 2024 में जिला 18वें स्थान पर था और उसका स्कोर 57.99 रहा था, जबकि वर्ष 2025 में जिले ने फ्रंट रनर श्रेणी (स्कोर 65 या उससे अधिक) में प्रवेश करते हुए महत्वपूर्ण प्रगति की है। इससे पूर्व राजसमंद ‘परफॉर्मर’ श्रेणी (स्कोर 50–65) में शामिल था। इस वर्ष प्रकाशित रिपोर्ट में शामिल 14 सतत् विकास लक्ष्यों में से राजसमंद ने 9 लक्ष्यों में फ्रंट रनर, 3 में परफॉर्मर तथा 2 में एस्पायरेंट श्रेणी में स्थान प्राप्त किया है।

उप निदेशक (सांख्यिकी) पीयूष भण्डारी ने बताया कि सतत् विकास लक्ष्य वैश्विक स्तर पर आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय प्रगति का संतुलित खाका प्रस्तुत करते हैं। ये लक्ष्य शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ ऊर्जा, लैंगिक समानता, उद्योग, नवाचार, पर्यावरण संरक्षण और समग्र विकास जैसे क्षेत्रों में दीर्घकालिक सुधार सुनिश्चित करते हैं। किसी जिले का एसडीजी प्रदर्शन उसकी नीतियों, सेवाओं, प्रशासनिक दक्षता और जनभागीदारी का प्रत्यक्ष प्रतिबिंब होता है।

राजसमंद का फ्रंट रनर श्रेणी में आना इस बात का प्रमाण है कि जिले में विकासात्मक प्रयास प्रभावी रूप से धरातल पर उतर रहे हैं और जनहित के लिए सतत एवं गुणवत्ता आधारित कार्य हो रहे हैं।

Tags

Next Story