राजसमंद: कलयुग का बेटा – जमीन के लालच में सौतेली मां की हत्या का प्रयास, ग्रामीणों ने बचाई महिला की जान

X

राजसमंद (राहुल आचार्य)। लालच इंसान को किस हद तक गिरा सकता है, इसका ज्वलंत उदाहरण राजसमंद देखने को मिला। यहां राजनगर निवासी शांतिलाल ने जमीन हड़पने के इरादे से अपनी सौतेली मां केशुबाई को मौत के घाट उतारने की कोशिश की।

जानकारी के अनुसार शांतिलाल अपनी मां को जमीन दिखाने के बहाने भटोली स्थित बनास नदी पुलिया पर ले गया और वहां उसे धक्का देकर नदी में गिराने का प्रयास किया। इसी दौरान मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने पूरी घटना देख ली और तुरंत महिला को बचा लिया।

ग्रामीणों ने महिला की जान बचाने के बाद आरोपी बेटे की जमकर धुनाई कर दी और मामले की सूचना काकरोली थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।

ग्रामीणों का कहना है कि जमीन के लालच में बेटे का यह रूप समाज के लिए शर्मनाक है। वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story