राजसंमद,विराट हिंदू सम्मेलन आज,नगर में निकाली कलश एवं शोभायात्रा

राजसंमद,विराट हिंदू सम्मेलन आज,नगर में निकाली कलश एवं शोभायात्रा
X

राजसमंद। सनातन संस्कृति के संरक्षण और सामाजिक एकजुटता के संकल्प के साथ राजसमंद जिला मुख्यालय पर द्वारकेश बस्ती की ओर से विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक उत्सव को लेकर कुमावत समाज के नोहरा हाथी नाड़ा विशाल कलश व शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में सैकड़ों मातृशक्ति मंगल कलश धारण कर चल रही थी,,

वहीं प्रभु चारभुजा नाथ का वैवाण, प्रभु सांवरिया सेठ की मनोरम व श्रंगारित छवि के साथ लहराते भगवा ध्वज आकर्षण का केंद्र रहे।

यह शोभायात्रा मुखजी चौराहा, जेके मोड़ और कांकरोली पुराने बस स्टैंड होते हुए द्वारकेश वाटिका पहुंची। पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान वह भजनों की धुन पर श्रद्धालुओं के साथ थिरकती हुई नजर आई।

Next Story