नशा मुक्त भारत अभियान की समीक्षा बैठक

राजसमंद, । कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय नशा मुक्त भारत अभियान समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में चल रहे नशा मुक्त भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में 06 अक्टूबर 2025 को हुई पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना पर विस्तृत चर्चा की गई। जिले के सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया।
राजमार्गों के प्रमुख स्थलों एवं टोल नाकों पर नशा मुक्त भारत अभियान के शुभंकर के प्रदर्शन पर भी चर्चा हुई। साथ ही नशा मुक्त भारत अभियान पोर्टल पर दर्ज की जाने वाली शेष गतिविधियों के आयोजन की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में सभी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ऑनलाइन वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।
नशा मुक्त भारत अभियान भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित एक राष्ट्रीय जनजागरूकता कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य समाज को नशे की लत से मुक्त कर स्वस्थ और सुरक्षित जीवन की दिशा में अग्रसर करना है।
इस अभियान के माध्यम से शराब, तंबाकू, ड्रग्स आदि नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है। इसका विशेष फोकस युवाओं, विद्यार्थियों, महिलाओं और ग्रामीण समुदाय पर रहता है, ताकि उन्हें नशे से दूर रखकर उत्पादक जीवन के लिए प्रेरित किया जा सके।
अभियान के अंतर्गत विद्यालयों, कॉलेजों और पंचायत स्तर पर जागरूकता रैली, वर्कशॉप, दीवार लेखन, नशा मुक्त क्लबों का गठन जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं।
इसके साथ ही हेल्पलाइन 14446 के माध्यम से नशा मुक्ति से संबंधित परामर्श और सहायता भी प्रदान की जाती है। इस अभियान का मूल संदेश है — “नशा नहीं, नई सोच”, जो समाज को नशा मुक्त और सशक्त भारत की दिशा में एकजुट करता है।
