आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा, भीम में विकास कार्यों पर जोर

राजसमंद । भीम के नंदावट स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता नागरिक उड्डयन मंत्रालय के निदेशक शंखेश मेहता ने की। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा, मुख्य योजना अधिकारी डॉ. संजय शर्मा, उपखंड अधिकारी विकास शर्मा, विकास अधिकारी कृष्ण मुरारी छालिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत भीम ब्लॉक में संचालित विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य विकास कार्यों में तेजी लाना और उन्हें निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर आमजन को अधिकतम लाभ पहुंचाना रहा।
निदेशक शंखेश मेहता ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री द्वारा 7 जनवरी 2023 को आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम लॉन्च किया गया था। यह कार्यक्रम देश के सबसे कठिन एवं अपेक्षाकृत अविकसित ब्लॉकों में नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से शासन में सुधार पर केंद्रित है। वर्तमान में देश के 329 जिलों के 500 ब्लॉक इस कार्यक्रम में शामिल हैं। राजस्थान के 27 ब्लॉक आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम का हिस्सा हैं, जिनमें राजसमंद जिले का भीम ब्लॉक भी सम्मिलित है।
उन्होंने बताया कि ब्लॉक की प्रगति का आकलन करने के लिए 39 प्रमुख प्रदर्शन संकेतक निर्धारित किए गए हैं, जिन्हें पांच विषयों—स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि एवं संबद्ध सेवाएं, अवसंरचना तथा सामाजिक विकास में वर्गीकृत किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य पिछड़े क्षेत्रों में नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में ठोस सुधार लाना है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा ने कहा कि आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में प्रदर्शन के आधार पर भीम ब्लॉक की तिमाही रैंकिंग की जाएगी। राज्य सरकार और नीति आयोग मिलकर रैंकिंग संकेतक तय करेंगे तथा निजी क्षेत्र भी इन ब्लॉकों के विकास में सहयोग कर सकेगा।
बैठक में उपखंड अधिकारी विकास शर्मा, विकास अधिकारी कृष्ण मुरारी छालिया, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल बाल्दी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बिहारीलाल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक गिरजा शंकर मिश्रा, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत बिंदल, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मिट्ठूसिंह, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार सैनी, कृषि अधिकारी कमलेश सैनी, पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. मोहम्मद नासुद खान, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता गोविंदसिंह, सीडीपीओ संजयसिंह पंवार, सहायक विकास अधिकारी सोहनलाल सालवी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी नाथूलाल सालवी, ग्राम विकास अधिकारी सुरभि शर्मा, एबीपी फैलो दीपक शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
