सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं से क्रांतिकारी परिवर्तन : उप निदेशक शेखावत

राजसमंद । भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) उदयपुर की ओर से भारत का गणतंत्र - एक सुनहरी यात्रा, वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष तथा भारतीय संविधान की 75 वर्ष की यात्रा पर गायत्री शक्तिपीठ राजसमंद के सभागार में 26 नवंबर से आयोजित की जा रही तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के दूसरे दिन आज आयोजित सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उनके विभाग द्वारा समाज के कमजोर और जरूरतमंद लोगों के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका उद्देश्य समाज के वंचित तबकों को विकास की मुख्यधारा में शामिल करना है। उन्होंने कहा कि सामाजिक अधिकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाएं गरीब एवं वंचित वर्ग के लिए सहारा बन रही है जिससे लोगों के जीवन स्तर में क्रांतिकारी परिवर्तन आ रहे हैं। उन्होंने उपस्थित जन समूह को विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, छात्रावास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग की ओर से सुपरवाइजर मनीषा चौधरी ने उपस्थित दर्शकों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई। चिकित्सा विभाग के एमसीडी काउंसलर विनोद पुरोहित ने नशा मुक्ति एवं गैर संचारी रोगों के बारे में तथा महिला बाल विकास की महिला पर्यवेक्षक रंजना व्यास एवं मधू दाधीच ने प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रदर्शनी के दूसरे दिन डाक विभाग उदयपुर के प्रवर अधीक्षक अक्षय भानुदास गाड़ेकर ने भारतीय डाक विभाग के कार्मिकों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इससे पूर्व स्कूली विद्यार्थियों के साथ एक जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया। रैली को गांधी सेवा सदन से केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा एवं गांधी सेवा सदन के निदेशक डॉ. महेंद्र कर्णावत, रवि योगी, नरेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली गांधी सेवा सदन से रवाना होकर मुख्य मार्गों से होते हुए प्रदर्शनी स्थल तक पहुंची।
केंद्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि इस मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, डाक विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, ग्राम विकास व पंचायती राज विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला अग्रणी बैंक के स्टॉल लगाए गए हैं। इसके अलावा प्रदर्शनी में एलईडी स्क्रीन, एलईडी टीवी आदि अत्याधुनिक माध्यमों से शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही यहाँ मोशन गेम्स, संविधान सेल्फी पॉइंट इत्यादि की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इस मल्टी मीडिया प्रदर्शनी में वंदे मातरम गीत, खेलो भारत नीति 2025, प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान, ज्ञान भारतम् मिशन, रोजगार मेला-नौकरियां- कौशल विकास, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0, डिजिटल इंडिया, भारत की सेमी कंडक्टर क्रांति, सर्वदा शक्तिशाली, भारत का संविधान, प्रधानमंत्री गति शक्ति, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 1.0 एवं 2.0, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सहकारिता-बेहतर कल का निर्माण, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सहित केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आधारित पैनल लगाए गए हैं।
गायत्री शक्तिपीठ के परिसर में 26 नवंबर से आयोजित इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दूसरे दिन आज बड़ी संख्या में विद्यार्थियों व आम नागरिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और यहाँ लगाये गये विभिन्न विभागों के स्टॉल से जानकारी हासिल की। इस अवसर पर उपस्थित दर्शकों के बीच म्यूजिकल चेयर रेस, मौखिक प्रश्नोत्तरी, पुशअप प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। विजेताओं को अतिथियों के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दल लीला देवी तेराताली पार्टी, पाली के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। यह प्रदर्शनी 28 नवंबर, 2025 को सुबह 10 से शाम 04 बजे तक आम नागरिकों के लिए निःशुल्क खुली रहेगी।
