राजसमंद में रोडवेज बस ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, महिला गंभीर घायल

X

राजसमंद राहुल आचार्य । शहर के 50 फीट रोड पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सड़क पार कर रही एक बुजुर्ग महिला को राजस्थान रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत महिला को राजसमंद के आर.के. चिकित्सालय पहुंचाया, जहाँ उसका उपचार जारी है।

हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, वहीं पुलिस ने बस को काकरोली थाने में जब्त कर लिया। घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर परिषद प्रशासन से रोड पर डिवाइडर लगाने की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का आरोप है कि लापरवाही के कारण आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं।

Tags

Next Story