ग्रामीण महिलाओं ने गोबर से बनाया गोवर्धन, की पारंपरिक पूजा

राजसमंद। ग्राम पंचायत नमाना के गांव नैनपुरिया के नया मोहल्ला में आज बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक रीति से गोबर से गोवर्धन का निर्माण किया और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की । महिलाओं ने दीपक जलाकर , फूल-माला से सजाकर तथा परिक्रमा करते हुए सामूहिक रूप से पूजा संपन्न की ।
पूजा के दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं । बच्चों और युवाओं ने भी इस पारंपरिक आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया । ग्रामीणों ने बताया कि यह पर्व प्रकृति , पशुधन और कृषि जीवन के प्रति आभार का प्रतीक है, जो ग्रामीण जीवन का अभिन्न हिस्सा है।
इस अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाए, प्रसाद वितरण किया और गांव में सामाजिक समरसता व एकता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। इस तरह के आयोजन गांव की संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने का माध्यम हैं ।
इस दौरान सौसर बाई कीर, सागर कीर, धापू बाई कीर, प्रेम कुंवर , मांगी बाई कीर, डाली देवी कीर, देउ कीर, नीलम कीर, सीता कीर, संकरी कीर , पन्ना बाई सहित अनेक ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं ।
