आमेट में सवऀ समाज ने विजयनगर ब्लैकमेल काण्ड के आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग

आमेट में सवऀ समाज ने विजयनगर ब्लैकमेल काण्ड के आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग
X



राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)जिले के आमेट में बुधवार को सवऀ समाज ने आमेट बंद रख मुख्यमंत्री के नाम लिखा एक ज्ञापन एसडीएम गोविन्द सिंह रत्नू को देकर विजय नगर ब्लैकमेल काण्ड के आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की।

ज्ञापन में बताया कि हाल ही में विजयनगर (अजमेर) क्षेत्र में मुस्लिम समाज के असामाजिक तत्वों द्वारा स्कुल जाने वाली नाबालिंग हिन्दू लडकीयों को धोखे से अपनी जाल में फसा कर उनके साथ अनुचित विडियों बनाकर ब्लैकमेल करने और उनका शोषण करने की घिनोनी घटना सामने आयी हैं। उन मुस्लिम लडको का इरादा न केवल उक्त हिन्दू बालिकाओं का यौन शोषणा था। अपितु धर्मान्तरण के माध्यम से इस देश को दारूल इस्लाम बनाना था। इन घटनाओं में पिडितों अनैतिक दबाव डालने और उनकी गरीमा को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से योजनाबद्ध षडयंत्र रचा गया। यह अपराध न केवल विजयनगर बल्कि राज्य भर में गम्भीर चिन्ता का विषय हैं।

राजस्थान के विभिन्न अन्य क्षेत्रो में भी ऐसे मुस्लिम असमाजिक तत्वों द्वारा स्कूल, कॉलेज और ट्यूशन सेन्टरो के बाहर योजनाबद्ध तरिके से हिन्दू लडकीयों को फसाने, शोषण करने और उन्हें मानसिक एवं शारीरिक आघात पहुंचाने के मामले सामाने आये है। इस प्रकार की घटनाओं ने हिन्दू समाज में भय और आकोश उत्पन्न किया हैं और हम इस अमानवीय कृत्य की कठोर निन्दा करते हैं। हिन्दू नाबालिंग अबोध बालिकाओं को मिथ्याव्यपदेशन कर मुस्लिम गुण्डो द्वारा स्वयं को हिन्दू के रूप में बता कर उनसे दोस्ती कर उनका यौन शोषण किया जाना और उनका धार्मान्तरण करने हेतु क्लमा पढाना, हिजाब पहनने और कुरान की आयते रटवाने को कार्य किया जा रहा है। मुस्लिम समाज के लडको द्वारा किया गया यह कृत्य वैश्विक षडयंत्र का हिस्सा हैं तथा एक बहुत बडे नेक्सस की और इंशारा करता हैं। इस कुटिल व अवैध गठजोड में मुस्लिम समाज के बड़े बड़े ओहोदो पर बैठ लोग इनको धन उपलब्ध कराने, आश्रय देने व अन्य सहायता उपलब्ध कराने का कार्य करते हैं तथा मुल्ला मोलवी धर्मान्तरण में सहयोग प्रदान करते हैं।

सर्व हिन्दू समाज प्रशासन से अग्रह करता है कि इन मुस्लिम असमाजिक तत्वों को चिन्हींत कर उनके विरूद्ध संगन अभियान चलाया जाये और कानून के अनुसार कठोरत्म कार्यवाही की जायें। हमारी बहिन, बैठियों को सुरक्षिा सुनिश्चित करने के लिये प्रशासन द्वारा मजबूत और प्रभावी उपाय किये जाने चाहिये ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो सें।

इससे पूर्व नगर के सवऀ समाज के बड़ी संख्या में लोग बस स्टैंड पर एकत्रित होकर मानव श्रृंखला बना आक्रोश प्रकट किया।

तत्पश्चात आक्रोश रैली रवाना हुई जो रेलवे स्टेशन, पुलिस थाना रोड़,लक्ष्मी बाजार, गणेश चौक,होलीथान, बैंक व नगरपालिका रोड़ होते हुए पुनः बस स्टैंड पहुंच एसडीएम कार्यालय पर पहुंची।

जहां पर रमन कंसारा, राधेश्याम खटीक, नारायणसिंह भाटी,ज्ञानेश्वर मेहता,गंभीर सिंह राठौड़,पिन्टु मेवाडा, धर्मेश छिपा, राजेन्द्र लोहार,अजय देवपुरा,राजेश पालीवाल,सुनिल गांधी,अरुण मिश्रा, मांगीलाल रेबारी,विक्रम सिंह,

मुकेश सिरोया,ज्ञानेश्वर मेहता, विशाल सिंह भाटी,अर्जुन सिह सोलंकी,किशन सालवी, हिम्मत खटीक, गेहरीलाल, शंकरलाल, राजु सोनी,मदनसिंह,पुखराज, नरेन्द्र छाजेड,गोविन्द कीर, सम्पत कुमावत, रितेश सुथार, सहित सभी व्यापार मण्डल, सर्राफा संघ एवं कई हिन्दु संगठनों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Next Story