मण्डावर की सरपंच चौहान ने मुंबई में बढ़ाया राजस्थान का गौरव

राजसमन्द जिले के भीम पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम पंचायत मण्डावर की सरपंच प्यारी कुमारी चौहान ने मुंबई में आयोजित बेस्ट सरपंच वूमेन असेंबली- राइजिंग लीडर काउंसिल में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। दो दिवसीय राष्ट्रीय आयोजन में देशभर की चयनित महिला सरपंचों ने भाग लिया, जिन्होंने अपने नवाचारों और जनसेवा से गांवों को नई पहचान दिलाई है।
कार्यक्रम में ग्रामीण विकास, पंचायत नवाचार, महिला नेतृत्व, चुनाव प्रबंधन, सोशल मीडिया उपयोग, वित्तीय पारदर्शिता, योजनाओं की जमीनी क्रियान्विति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सत्र आयोजित हुए।
प्यारी कुमारी चौहान ने मंच से मण्डावर के विकास मॉडल की प्रस्तुति देते हुए बताया कि पंचायत ने शिक्षा, स्वच्छता, जनसहयोग, महिला भागीदारी, डिजिटल गवर्नेंस, कुरीति निवारण, पर्यावरण संरक्षण और पारदर्शी प्रशासन के माध्यम से किस तरह गांव को आगे बढ़ाया है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिनिधियों ने मण्डावर मॉडल की सराहना की तथा विभिन्न राज्यों से आई महिला सरपंचों ने इसे अपने गांवों में लागू करने का संकल्प लिया।
मुंबई प्रवास के दौरान सरपंच चौहान ने राजस्थानी प्रवासी समाज के सदस्यों से भी मुलाकात की और ग्राम विकास तथा सामाजिक भागीदारी पर संवाद किया।
सरपंच प्यारी कुमारी चौहान ने कहा “ग्रामीण भारत की ताकत उसकी महिलाओं में है। मण्डावर में हमने जनसहभागिता और पारदर्शिता के साथ विकास की मजबूत नींव रखी है।”
