सेवा का पर्याय है स्काउट :जिला कलक्टर

सेवा का पर्याय है स्काउट :जिला कलक्टर
X

राजसमंद,। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने कहा कि स्काउट सेवा का पर्याय है। अपनी स्थापना के बाद से ही भारत स्काउट एवं गाइड ने सेवा कार्यों के माध्यम से देशभर में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है।

उन्होंने स्काउट स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित स्टीकर विमोचन कार्यक्रम में कहा कि स्काउटिंग अनुशासन, सेवा और सहयोग की भावना को मजबूत करती है। इस दौरान उन्होंने वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों में अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित कर उन्हें सफल बनाने का आह्वान किया।

राजसमंद सीओ स्काउट सुनील कुमार सोनी ने बताया कि स्काउट स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यभर में स्टीकर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृज मोहन बैरवा, फ्लॉक लीडर एवं शिविर संचालिका दया मेघानी, शीला पोखरना, उर्मिला पुरोहित, फरजाना छिपा, पार्वती, शारदा, चेतन बैरवा, माधव पालीवाल, सुप्रीत और चंचल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Tags

Next Story