नाथद्वारा में स्काउट-गाइड ने चलाया स्वच्छता अभियान

राजसमंद । राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन राजसमन्द के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला राजसमन्द के तत्वावधान में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान का उद्देश्य आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना तथा स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर वातावरण के निर्माण में सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा देना रहा।
अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए सी.ओ. स्काउट सुनील कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर सनराइज एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नाथद्वारा के स्काउट एवं गाइड द्वारा स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। अभियान के तहत कार्यक्रम स्थल एवं आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई की गई।
कार्यक्रम में स्काउटर धर्मेंद्र अनोखा, प्रधानाचार्य शिप्रा भाटिया, गाइडर फरजाना छिपा, तोषित चौहान, मोनू कुमारी, माधव पालीवाल एवं चेतन बैरवा ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस दौरान आमजन को कचरा निर्धारित स्थान पर डालने, प्लास्टिक का सीमित उपयोग करने तथा स्वच्छता का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
इसी अवसर पर सनराइज एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नाथद्वारा द्वारा अपने 19वें फाउंडेशन डे के उपलक्ष्य में एक वाटर डिस्पेंसर भेंट किया गया। अभियान के दौरान स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।
