शेर सिंह का सही नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज, सरकार का लागा शिविर में मिला सच्चा न्याय

शेर सिंह का सही नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज, सरकार का लागा शिविर में मिला सच्चा न्याय
X


राजसमंद । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में नाथद्वारा के ग्राम मंडियाणा में लगा शिविर छोटे से गांव तकड़ियों का गुड़ा निवासी शेरसिंह पुत्र प्रेमसिंह के लिए राहत और खुशियां लेकर आया। वर्षों पूर्व राजस्व रिकॉर्ड में त्रुटिवश उनका नाम शेरसिंह के स्थान पर हेरसिंह अंकित हो गया था, जबकि अन्य सभी दस्तावेजों में नाम शेरसिंह दर्ज था। इस त्रुटि के कारण उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था।

नाम शुद्धि के लिए दर-दर भटकने चलते शेरसिंह मानसिक तनाव में था। इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम मण्डियाना में शिविर आयोजित किया जा रहा है, जहां मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसी उम्मीद के साथ शेरसिंह शिविर में पहुंचे और अपनी समस्या उपखण्ड अधिकारी नाथद्वारा रक्षा पारीक के समक्ष रखी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए उपखण्ड अधिकारी द्वारा तहसीलदार नाथद्वारा, भू-अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी को धारा 136 के अंतर्गत प्रकरण तैयार कर तुरंत प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। शिविर में ही दस्तावेजों की जांच कर प्रकरण तैयार किया गया, जिस पर तहसीलदार द्वारा नाम शुद्धि की अनुशंसा कर उपखण्ड अधिकारी को प्रस्तुत किया गया।

उपखण्ड अधिकारी द्वारा प्रकरण का त्वरित निस्तारण करते हुए राजस्व रिकॉर्ड में हेरसिंह के स्थान पर शेरसिंह दर्ज करने के आदेश जारी किए गए। वर्षों पुरानी समस्या का शिविर में ही समाधान हो जाने से शेरसिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की और राज्य सरकार तथा प्रशासन का आभार जताया।

यह शिविर आमजन के लिए राहत, विश्वास और सुशासन का सशक्त उदाहरण बनकर सामने आया।

Next Story