जिले में विविध धार्मिक स्थलों पर संतो को भेंट किए श्रीफल, शॉल, दक्षिणा

जिले में विविध धार्मिक स्थलों पर संतो को भेंट किए श्रीफल, शॉल, दक्षिणा
X

राजसमंद। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर जिले में विभिन्न स्थानों पर संतों का सम्मान एवं आदर-सत्कार किया।

सुबह नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथजी के मंदिर में प्रदेश के जलदाय मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी द्वारा मंगला दर्शन के पश्चात श्रीकृष्ण भण्डार के सुधाकर उपाध्याय को दक्षिणा, फल एवं शॉल भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान मंदिर मण्डल सीईओ एवं नाथद्वारा उपखण्ड अधिकारी रक्षा पारीक मौजूद रहीं। इसी तरह मुंबई में महाराज राकेश बावा को मुख्यमंत्री का संदेश भेजा गया।

ऐसे ही नाथद्वारा उपखण्ड अधिकारी रक्षा पारीक एवं समाजसेवी मदन सिंह राठौड़ द्वारा खमनोर के बड़ा भाणुजा स्थित आयतों की धुणी पहुंचकर संतोषनाथ महाराज को दक्षिणा, श्रीफल, मिठाई एवं मुख्यमंत्री का संदेश भेंट किया गया।

इसी तरह अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा संतों का आर्शीवाद लिया गया।

Next Story