17-18 नवंबर को किसानों के लिए विशेष शिविरों का आयोजन

राजसमंद। जिले के किसानों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करते हुए जिले के सभी कृषि पर्यवेक्षक मुख्यालयों के अटल सेवा केंद्रों पर 17 एवं 18 नवंबर 2025 को प्रातः 9:30 बजे से सांय 6 बजे तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र किसान आवेदन से वंचित न रहे।
उप निदेशक (उद्यानिकी) कल्प वर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा किसानों से शिविरों में भाग लेकर लाभ लेने की अपील की गई है। वर्मा ने बताया कि जिले के किसान भाई जो कृषि एवं उद्यान विभाग की अनुदान युक्त किसानों के लिए लाभकारी योजनाओं जैसे तारबंदी (50–70% अनुदान), फार्म पॉण्ड (60–90% अनुदान), सोलर पम्प (60% अनुदान), ड्रिप एवं फव्वारा संयंत्र (70–75% अनुदान) आदि का लाभ लेना चाहते हैं, वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ उक्त शिविरों में उपस्थित होकर योजनाओं की पात्रता, प्रक्रिया एवं ऑनलाइन
आवेदन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा मौके पर आवेदन भी करा सकेंगे। जिला कलक्टर की ओर से किसानों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में भाग लेकर योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करें।
