राज्य स्तरीय रोड़ साईकलिंग भीम में शुरू, केबिनेट मंत्री राठौड़ ने किया शुभारम्भ

राज्य स्तरीय रोड़ साईकलिंग भीम में शुरू, केबिनेट मंत्री राठौड़ ने किया शुभारम्भ
X

भीम। प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा चल रहे विभिन्न खेलकूद कार्यक्रमों के तहत राज्य स्तरीय साईकलिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ शहर के उप नगर बरतु में नेड़ी रोड़ स्थित खेल स्टेडियम में हुआ। समारोह में प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार युवा मामले एवं खेल कौशल योजना एवं उद्यमिता व सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड़ ने टूर्नामेन्ट के उद्घाटन की घोषणा व राजस्थान का ध्वज फैहराकर शुरूआत की। पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी विजेन्द्र सिंह शेखावत एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के केन्द्राध्यक्ष सनोज तौमर के अनुसार साईकलिंग प्रतियोगिता में नवगठित जिलों सहित 50 जिलों के 17 व 19 वर्षीय बालक एवं बालिकाएं भाग ले रही है। जिसमें करीब 400 बालक व 400 बालिकाएं पंजीकृत की गई है।

टूर्नामेन्ट में विभाग द्वारा 100 टेक्नीशियन सहित 50 दलप्रभारी आदि कार्मिकों को जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश स्तरीय साईकलिंग प्रतियोगिता शहर के श्रीजी पब्लिक स्कूल के द्वारा आयोजित की जा रही है। समारोह को विधायक एवं पूर्व मगरा बोर्ड अध्यक्ष हरिसिंह रावत सहित अन्य वर्क्ताओं ने संबोधित किया। इस दौरान प्रधान बीरमसिंह देवगढ़ नपा अध्यक्ष शोभालाल रेगर एसडीएम कुसुमलता कार्यवाहक सीबीईओ अमरसिंह तहसीलदार लाला राम सीओ पारस चौधरी सीआई सुनिल शर्मा रणजीत सिंह अधिवक्ता ललितमोहन टेलर भगवान सिंह मण्डल अध्यक्ष नारायण सिंह रामसिंह रमेश कंसारा जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा गणपत सिंह पीईईओ मिठुसिंह डा. राजू वैष्णव कार्यवाहक बीडीओ जितेंद्र सिंह चुंडावत कुलदीप सिंह फतेह सिंह सहित कई आला अधिकारी मौजूद थे।

मेजर ध्यानचन्द योजना के तहत भीम को मिलेगा स्टेडियम: राठौड़

राज्य स्तरीय साईकलिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के केबिनेट मंत्री कर्नल राठौड़ ने कहा कि मगरा क्षैत्र की वीर प्रसूता भूमि में खेल क्षैत्र में भी अपार संभावना है। खेलों का न केवल शारीरिक विकास बल्कि हर क्षैत्र में बहुुत महत्त्व है। मगरा मेरवाड़ा के युवाओं को खेल के क्षैत्र में बेहत्तर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए मेजर ध्यानचन्द योजना की श्रृंखला के तहत एक बड़ा स्टेडियम राज्य सरकार की और से स्वीकृत किया जाऐगा। मंत्री राठौड़ ने इस अवसर पर शिक्षा विभाग का बालको के शिक्षा के साथ सेवा संस्कार व्यक्तित्व सामाजिक दायित्व संबंधी समग्र विकास के प्रयासों को लेकर साधुवाद ज्ञापित किया।

Next Story