अरावली क्षेत्र में अवैध खनन पर सख्ती, संयुक्त टीम ने तीन प्रकरण दर्ज कर दो डम्पर और एक ट्रैक्टर जब्त

X
By - vijay |1 Jan 2026 6:20 PM IST
राजसमंद । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा अनुरूप अरावली क्षेत्र में अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में गठित संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई जी रही है। इस दौरान अवैध खनन एवं निर्गमन के तीन प्रकरण दर्ज किए गए तथा दो डम्पर और एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया।
एसएमई अनिल खमेसरा ने बताया कि चैकिंग के दौरान 20 टन चुनाई पत्थर, 30 टन मिट्टी एवं 4 टन खनिज बजरी को जब्त किया गया। साथ ही अवैध खननकर्ताओं से कुल 1.36 लाख रुपये की राशि वसूल की गई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारणकर्ताओं के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
Tags
Next Story
