वित्तीय समावेशन एवं सैचुरेशन अभियान का सफल आयोजन

चित्तौड़गढ़, । वित्त मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार बैंक ऑफ बड़ौदा, भीलवाड़ा द्वारा वित्तीय समावेशन एवं सैचुरेशन अभियान के तहत 18 जुलाई को जिले के निंबाहेड़ा ब्लॉक की बरड़ा ग्राम पंचायत एवं राशमी ब्लॉक की भीमगढ़ ग्राम पंचायत में विशेष जागरूकता एवं सेवा शिविरों का आयोजन किया गया।
यह अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर, 2025 तक जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक ग्रामीण नागरिकों को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली एवं बीमा योजनाओं से जोड़ना है।
इन शिविरों में नागरिकों को प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत निःशुल्क बैंक खाता खोलना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, निष्क्रिय खातों का पुनः सक्रिय करना, साइबर सुरक्षा और डिजिटल बैंकिंग संबंधी जानकारी आदि सेवाओं और योजनाओं की जानकारी दी गई और उन्हें इनसे जोड़ने हेतु ऑन-द-स्पॉट सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गईं।
बरड़ा ग्राम पंचायत शिविर में अमित चौधरी, निदेशक, बीएसवीएस, सुनील कुमार एवं कुलदीप, कृषि अधिकारी, बैंक ऑफ बड़ौदा, निंबाहेड़ा शाखा, लक्ष्मण लाल खटीक, पंचायत विकास अधिकारी, मनजीत शर्मा, सीएफएल,
विष्णु दत्त अग्रवाल, वित्तीय साक्षरता सलाहकार ने सहभागिता निभाई।
भीमगढ़ ग्राम पंचायत शिविर में भारतीय गौर एवं शुभम गुप्ता, DFS, परेश टांक, लीड बैंक मैनेजर, चित्तौड़गढ़, संजय शर्मा, बैंक ऑफ बड़ौदा, आरओ भीलवाड़ा, अभिषेक कोली, शाखा प्रबंधक, राधा वैष्णव, सीएफएल स्टाफ
बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट (BC) सदस्यगण ने सहभागिता निभाई।
इस अभियान ने विशेष रूप से उन ग्रामीण नागरिकों को लाभान्वित किया है जिन्होंने अब तक बैंकिंग सेवाओं या बीमा योजनाओं का लाभ नहीं लिया था। इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से समावेशी आर्थिक विकास की दिशा में एक सशक्त कदम बढ़ाया जा रहा है।