अवैध खनन और परिवहन पर सख्त कार्रवाई करें, टास्क फोर्स 24 घंटे सक्रिय रहे :कलक्टर

अवैध खनन और परिवहन पर सख्त कार्रवाई करें, टास्क फोर्स 24 घंटे सक्रिय रहे :कलक्टर
X

राजसमंद,। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय खनिज विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं अवैध खनन निगरानी समिति की बैठक ली। बैठक में एसपी ममता गुप्ता, एडीएम नरेश बुनकर सहित एसएमई अनिल खमेसरा, एमई (प्रथम) जिनेश हुमड़, एमई (द्वितीय) ललित बाछरा, डीटीओ अभिजीत सिंह आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्त निगरानी रखी जाए तथा जिला एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स लगातार सक्रिय रहे।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि संभावित क्षेत्रों और मार्गों में नियमित निरीक्षण किया जाए और जहां भी अवैध खनन या खनिज परिवहन की सूचना मिले, वहां त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि खनन से संबंधित शिकायतों पर गंभीरता से एक्शन लिया जाए।

उन्होंने उपखंड स्तर पर भी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और पुलिस की टीमों द्वारा सतत निगरानी और कार्रवाई पर जोर दिया, साथ ही जिला स्तरीय टास्क फोर्स को भी सक्रिय रहने के निर्देश दिए। बैठक में जिले में संचालित खनन लीज, नीलामी प्रक्रिया, पर्यावरणीय स्वीकृतियों और खनिज राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में जिले में अवैध खनन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान अवैध खनन से संबंधित अब तक दर्ज प्रकरणों, जब्त किए गए वाहनों एवं मशीनरी की संख्या, जब्त खनिज की कुल मात्रा, रिलीज किए गए वाहन एवं मशीनरी की संख्या, दर्ज एफआईआर की स्थिति, कुल शास्ति राशि तथा स्वीकार की गई शास्ति राशि पर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

खनिज बजरी के अवैध खनन से संबंधित संभावित स्थानों, परिवहन मार्गों आदि पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही, खातेदारी भूमि में अवैध खनन के प्रकरणों में खातेदारी निरस्तीकरण हेतु भेजे गए प्रस्तावों की स्थिति की समीक्षा की गई। कलक्टर ने ऐसे मामलों में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Next Story