दो लाख की अनुग्रह राशि मिली तो छलक उठे आँसू

दो लाख की अनुग्रह राशि मिली तो छलक उठे आँसू
X

राजसमन्द। जिले की आमेट पंचायत समिति के ग्राम बादल, पंचायत जिलोला निवासी स्वर्गीया सोहनी देवी पत्नी वरदू बैरवा, जो पंजीकृत निर्माण श्रमिक के रूप में श्रमजीवी वर्ग से सम्बद्ध थीं, का आकस्मिक निधन हो गया। यह घटना उनके आश्रित परिवार के लिए विषम आर्थिक परिस्थिति का द्योतक बनकर उपस्थित हुई।

इस दुखद प्रकरण के संज्ञान में आते ही कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने अपनी जनसेवा परायणता तथा संवेदनशील दृष्टिकोण का परिचय देते हुए क्षेत्रीय कार्यकर्ता तुलसीराम पूर्बिया को निर्देशित किया कि मृतक श्रमिक के वारिस को श्रम विभाग की “हिताधिकारी की सामान्य मृत्यु पर सहायता योजना” के अंतर्गत अनुग्रह राशि स्वीकृत कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राईका को भी त्वरित प्रशासनिक कार्रवाई हेतु निर्देश प्रदान किए।

विभाग द्वारा विधायक श्री राठौड़ के निर्देशों का अनुपालन करते हुए अद्वितीय तत्परता, निष्ठा एवं संवेदनशीलता से प्रकरण का निस्तारण किया। आवेदक द्वारा समुचित प्रलेखन पूर्ण कर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किया गया तथा श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राईका के सहयोग से दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को मृतक के आवास पर ही समस्त औपचारिक कार्यवाही संपादित कराई गई। परिणामस्वरूप, राशि रुपये दो लाख की अनुग्रह सहायता मौके पर ही स्वीकृत की गई।

यह समग्र प्रक्रिया विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ की जनसेवामूलक प्रतिबद्धता, मानवीय संवेदना तथा शासन योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुँचाने की अदम्य इच्छाशक्ति का मूर्त प्रतीक है।

उनके नेतृत्व में यह पहल न केवल प्रशासनिक उत्तरदायित्व का अनुकरणीय उदाहरण है, अपितु यह भी प्रतिपादित करती है कि जब जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक तंत्र एवं सामाजिक कार्यकर्ता समवेत रूप से संवेदनशील भाव से कार्य करें, तब शासन की प्रत्येक योजना अपने वास्तविक उद्देश्य जनकल्याण को प्राप्त करने में सफल होती है।

Tags

Next Story