प्रधानमंत्री की पहल पर गाँव-गाँव पहुंचा स्वच्छता का संदेश, आमजन में आई जागरूकता :विधायक माहेश्वरी

प्रधानमंत्री की पहल पर गाँव-गाँव पहुंचा स्वच्छता का संदेश, आमजन में आई जागरूकता :विधायक माहेश्वरी
X

राजसमंद। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला स्तरीय स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन रविवार को ग्राम पंचायत मोही में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता को जनआंदोलन का स्वरूप देना तथा नागरिक सहभागिता के माध्यम से ग्राम एवं सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता एवं सौंदर्याकरण सुनिश्चित करना रहा।

कार्यक्रम में राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बृज मोहन बैरवा तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमन अजमेरा आदि की उपस्थिति रही। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशासन, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत मोही में वृहद स्तर पर श्रमदान एवं कचरा संग्रहण अभियान चलाया गया। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवी संगठनों, विद्यार्थियों एवं ग्रामवासियों ने मिलकर सार्वजनिक स्थलों, मुख्य मार्गों एवं पंचायत परिसर की साफ-सफाई की तथा प्लास्टिक सहित अन्य ठोस कचरे का संग्रहण किया। स्वच्छता गतिविधियों के पश्चात पंचायत परिसर एवं प्रमुख स्थानों पर “नव उत्थान – नई पहचान, बढ़ता राजस्थान – हमारा राजस्थान” एवं स्वच्छता थीम पर रंगोली एवं सजावटी गतिविधियों के माध्यम से सौंदर्याकरण किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान भी चलाया गया। इस दौरान आमजन को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई तथा कपड़े और कागज के थैलों के उपयोग को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक माहेश्वरी ने कहा कि स्वच्छता किसी एक दिन का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह निरंतर अपनाई जाने वाली सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयास तभी सफल होंगे जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएगा।

जिला कलक्टर हसीजा ने कहा कि स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण आपस में गहराई से जुड़े हुए हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घर, मोहल्ले और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की आदत को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी बैरवा ने कहा कि “2 साल नव उत्थान – नई पहचान” केवल एक नारा नहीं, बल्कि स्वच्छ, विकसित और आत्मनिर्भर राजसमंद की दिशा में सामूहिक संकल्प है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों की जानकारी देते हुए सभी से निरंतर सहयोग की अपील की।

कार्यक्रम में लगभग 500 से अधिक प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता रही। जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं ग्रामवासियों की संयुक्त भागीदारी ने इस आयोजन को प्रभावी जनआंदोलन का स्वरूप प्रदान किया।

Tags

Next Story