नाथद्वारा के तलाई में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला

नाथद्वारा के तलाई में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला
X



नाथद्वारा / बिजलाई क्षेत्र में स्थित तलाई में अज्ञात व्यक्ति का तैरता हुआ शव पाया गया। सुबह ग्रामीणों ने शव देख कर इसकी सूचना श्रीनाथजी मंदिर थाना पुलिस को दी। थाना इंचार्ज भगवत सिंह मय जाब्ते मौके पर पहुंचे।

एफएसएल टीम को बुलाकर कार्रवाई शुरू की गई। ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकालकर नाथद्वारा के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां शव की शिनाख्त और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया की जाएगी। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्ट की जांच कर रही है और शव की पहचान के प्रयास जारी हैं।

थाना इंचार्ज भगवत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव एक-दो दिन पुराना प्रतीत होता है और तलाई के पानी में उल्टी पड़ी हुई थी। फिलहाल मौत के कारणों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

Next Story