कलक्टर ने लगाई झाड़ू, अधिकारियों ने उठाए तगारी और फावड़े

कलक्टर ने लगाई झाड़ू, अधिकारियों ने उठाए तगारी और फावड़े
X

राजसमंद । राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियानों की कड़ी में राजसमंद झील स्थित ऐतिहासिक नौ चौकी पाल परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। अभियान के तहत कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने स्वयं झाड़ू लगाकर श्रमदान किया और आमजन को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया।

इस अवसर पर आयुक्त बृजेश राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी श्रमदान में शामिल हुए। सभी ने मिलकर ऐतिहासिक नौ चौकी पाल क्षेत्र की साफ-सफाई की तथा परिसर से कचरा हटाकर स्वच्छ और सुव्यवस्थित वातावरण बनाने का संदेश दिया।

कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवन का अभिन्न अंग होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मंदिरों, स्मारकों और ऐतिहासिक स्थलों की स्वच्छता केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सामूहिक जिम्मेदारी है। इन धरोहरों को स्वच्छ रखना हमारी संस्कृति, इतिहास और आने वाली पीढ़ियों के प्रति हमारा दायित्व है।

उन्होंने आमजन से अपील की कि वे सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न फैलाएं, कचरे का उचित निस्तारण करें और स्वच्छता अभियानों में सक्रिय सहभागिता निभाएं। प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे ऐसे अभियानों का उद्देश्य केवल सफाई करना नहीं, बल्कि नागरिकों में स्थायी स्वच्छता संस्कार विकसित करना है।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने यह भी संदेश दिया कि राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में स्वच्छता, संरक्षण और जनभागीदारी को विशेष महत्व दिया गया है। इसी भावना के तहत जिले के मंदिरों, स्मारकों और ऐतिहासिक स्थलों पर निरंतर स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, ताकि स्वच्छ, सुंदर और गौरवशाली धरोहरों को संरक्षित रखा जा सके।

दिखी प्रशासन की संवेदनशीलता, सफाई कर्मी की पेंशन समस्या पर त्वरित संज्ञान, मौके पर ही दिए समाधान के निर्देश

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राजसमंद झील स्थित ऐतिहासिक नौ चौकी पाल परिसर में आयोजित स्वच्छता एवं श्रमदान अभियान के दौरान प्रशासन की सहृदयता और संवेदनशीलता का मानवीय उदाहरण देखने को मिला। अभियान में भाग लेने पहुंचे कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने न केवल स्वच्छता गतिविधियों में सहभागिता निभाई, बल्कि मौके पर मौजूद लोगों की समस्याएं भी गंभीरता से सुनीं।

इसी दौरान एक महिला सफाई कर्मी ने बताया कि उसकी एकल नारी सम्मान पेंशन पिछले चार माह से बंद है, जिससे उसे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलक्टर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक को मौके पर ही फोन किया और प्रकरण की जांच कर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पात्र व्यक्ति को किसी भी योजना का लाभ रुकना नहीं चाहिए और ऐसी समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जाए।

कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेंशन प्रकरण का हाथों-हाथ समाधान कर संबंधित महिला को सूचित किया जाए, ताकि उसे राहत मिल सके। इस दौरान वहां उपस्थित अन्य नागरिकों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं रखीं, जिन्हें ध्यानपूर्वक सुना गया और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने कहा कि सरकार आमजन के साथ खड़ी है और प्रशासन का दायित्व है कि योजनाओं का लाभ समय पर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनसमस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन सदैव तत्पर है।

Tags

Next Story