कुंभलगढ़ क्षेत्र में विकास रथ का मेवाड़ी परंपरा अनुसार हुआ स्वागत, लोगों ने जानी सरकार की उपलब्धियां

राजसमंद । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकास रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार दोपहर विकास रथ यात्रा कुंभलगढ़ क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में पहुंची, जहां ग्रामीणों द्वारा मेवाड़ी परंपरा के अनुसार भव्य स्वागत किया गया।
सहायक विकास अधिकारी ख्यालीलाल लोहार ने बताया कि विकास रथ यात्रा केलवाड़ा से प्रारंभ होकर तलादरी, काकरवा, ओडा एवं कनूजा ग्राम पंचायतों में पहुंची। यात्रा के दौरान राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों एवं विकास कार्यों की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। साथ ही आमजन की समस्याओं एवं सुझावों को रथ में उपलब्ध सुझाव पेटी के माध्यम से लिखित रूप में प्राप्त किया गया।
