बनास नदी में बुजुर्ग का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी

राजसमंद जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब गुंजोल गांव के पास बनास नदी में एक बुजुर्ग का सड़ी-गली हालत में शव मिला। स्थानीय लोगों ने नदी में शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही नाथद्वारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया।
पुलिस जांच में मृतक की पहचान गुंजोल डेड घाटा निवासी नारायण गमेती के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार नारायण गमेती बीते सात दिनों से लापता थे। इस मामले में उनके बेटे सुरेश गमेती ने दो दिन पहले नाथद्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी।
शव की हालत काफी खराब होने के कारण प्रारंभिक तौर पर मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है, जिससे मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि बुजुर्ग की मौत हादसा है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।
