चौकड़ी में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में पहुंचे जिला कलक्टर समस्याओं को सुन हाथों-हाथ दिए निस्तारण के निर्देश

चौकड़ी में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में पहुंचे जिला कलक्टर समस्याओं को सुन हाथों-हाथ दिए निस्तारण के निर्देश
X




राजसमंद (राव दिलीप सिंह)जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा शुक्रवार को रेलमगरा उपखंड की ग्राम पंचायत चौकड़ी में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे। इस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे जिन्होंने अपनी विभिन्न समस्याओं और शिकायतों को कलेक्टर महोदय के समक्ष रखा।

कलक्टर असावा ने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का त्वरित और न्यायपूर्ण समाधान हो। कार्यक्रम के दौरान, विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं के बारे में भी जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए गए।

जनसुनवाई में मुख्य रूप से पेयजल समस्या, सड़क निर्माण, बिजली आपूर्ति, पेंशन और अन्य सामाजिक योजनाओं से जुड़ी शिकायतें सामने आईं। कलेक्टर ने इन सभी समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य जनसाधारण की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करना है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य सुचारू रूप से चल सके।

कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से ग्रामीणों की शिकायतों की स्थिति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही, आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ शीघ्र मिल सके, इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Story