गजपुर शिविर का सीईओ द्वारा निरीक्षण, मौके पर ही किया समस्याओं का समाधान

गजपुर शिविर का सीईओ द्वारा निरीक्षण, मौके पर ही किया समस्याओं का समाधान
X

राजसमंद। ग्रामीण विकास को सशक्त एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर 2025 का शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025 को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री बृजमोहन बैरवा द्वारा ग्राम गजपुर स्थित शिविर स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीईओ महोदय ने शिविर में संचालित विभिन्न विभागीय काउंटरों का अवलोकन करते हुए ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की विस्तृत जानकारी ली।

सीईओ ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की तथा मौके पर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि शिविर में आने वाले प्रत्येक ग्रामीण को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से मिलना चाहिए। साथ ही, सेवाओं की गुणवत्ता, व्यवहार में संवेदनशीलता और कार्य निष्पादन में तत्परता बनाए रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सीईओ ने कहा कि ग्रामीण सेवा शिविर ग्रामीण जनता के लिए अत्यंत उपयोगी एवं लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराकर आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो पा रहा है, जिससे योजनाएं वास्तविक रूप से जमीनी स्तर तक पहुँच रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुँचाना है।

ग्रामीण सेवा शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे, जिन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं एवं सुविधाओं का लाभ उठाया। शिविर के सफल आयोजन में प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा, जिनके सहयोग से शिविर सुव्यवस्थित एवं प्रभावी रूप से संपन्न हुआ।

Next Story