आमजन को योजनाओं का समुचित लाभ मिले, फार्मर रजिस्ट्री में शत प्रतिशत कृषक लाभान्वित हों :कलक्टर

आमजन को योजनाओं का समुचित लाभ मिले, फार्मर रजिस्ट्री में शत प्रतिशत कृषक लाभान्वित हों :कलक्टर
X

राजसमंद । जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने शुक्रवार को जिला स्तरीय बैठक लेकर फ्लैगशिप योजनाओं, पंचायतीराज चुनाव, एसआईआर-2026 तथा फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा की। बैठक में एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्ट्रेट बैठक कक्ष में उपस्थित रहे, जबकि समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े।

2 से 17 जनवरी तक प्रशासन के अभियान ‘किसान अधिकार पंजीकरण पखवाड़ा’ के तहत प्रत्येक राजस्व ग्राम में आयोजित हो रहे शिविरों की भी समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि फार्मर रजिस्ट्री (एग्रीस्ट्रेक) को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं है, क्योंकि यह प्रशासन का मूल दायित्व है। उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे, इनपुट सब्सिडी सहित संबंधित कार्यों में किसी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए। सभी अधिकारी लक्ष्य के साथ कार्य करें, किसानों को प्रेरित करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी किसान फार्मर रजिस्ट्री से वंचित न रहे। पटवारियों को किसानों से नियमित संवाद बनाए रखने और सहज व्यवहार रखने के निर्देश दिए गए।

जिला कलक्टर ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री शिविरों के साथ-साथ स्वास्थ्य संतृप्त शिविर भी आयोजित किए जाएंगे, जहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन को मौके पर ही लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने भारत सरकार के नवाचार ई-संजीवनी ओपीडी (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) की भी विस्तृत जानकारी दी और कहा कि आमजन में इसका प्रभावी रूप से प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि वे टेलीमेडिसिन से लाभान्वित हो सकें।

एसआईआर-2026 की समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश एसआईआर-2026 की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने सभी लंबित नोटिसों की तामील शीघ्र करवाने तथा समयबद्ध रूप से समस्त प्रक्रियाएं पूर्ण करने के निर्देश सभी ईआरओ को दिए।

कलक्टर ने कहा कि अधिकारी अपने-अपने इंस्पेक्शन की रिपोर्ट भी सम्पर्क पोर्टल पर त्वरित गति से अपलोड करें।

फ्लैगशिप योजनाओं से दिखे जमीनी स्तर पर प्रभाव:

फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि विकास योजनाओं का उद्देश्य केवल आंकड़ों में सुधार नहीं, बल्कि नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में वास्तविक परिवर्तन लाना है। प्रत्येक विभाग यह सुनिश्चित करे कि योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पहुंचे।

प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं शहरी, मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, स्वामित्व योजना, मिशन हरियालो राजस्थान, अटल प्रगति पथ एवं अटल ज्ञान केंद्र जैसे कार्यक्रमों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।

महिला सशक्तिकरण व बुनियादी सुविधाओं पर विशेष फोकस जिला कलक्टर ने कहा कि लखपति दीदी, सोलर दीदी, ड्रोन दीदी, बैंक सखी, कृषि सखी एवं पशु सखी जैसी पहलें ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। साथ ही मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0, पंच गौरव योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन तथा संशोधित वितरण क्षेत्र योजना जैसी योजनाएं बुनियादी सुविधाओं के विस्तार और जल संरक्षण में अहम योगदान दे रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन योजनाओं का प्रभाव आमजन के जीवन में दिखाई देना चाहिए, न कि केवल फाइलों तक सीमित रहना चाहिए।

पंचायतीराज चुनाव को लेकर तैयारियां समय पर हों:

पंचायतीराज चुनाव तैयारियों की भी समीक्षा बैठक में पंचायतीराज चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण करने, कार्मिकों की तैनाती, लॉजिस्टिक प्रबंधन एवं निर्वाचन से जुड़े निर्देशों की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर, एडीएम, सीईओ ने अपने गत चुनावों के अनुभव भी सभी से साझा किए और सभी अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि समय पर तैयारियां कर आगामी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाएंगे।

Tags

Next Story