अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026

राजसमन्द । अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता और समान अवसर सुनिश्चित करने की दिशा में अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप पहल चलाई जा रही है। इस पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से जरूरतमंद छात्राओं को कॉलेज शिक्षा प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करना है, ताकि कोई भी योग्य छात्रा केवल आर्थिक कारणों से अपनी पढ़ाई से वंचित न रहे।
अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप के अंतर्गत पात्र छात्राओं को कॉलेज शिक्षा हेतु प्रति वर्ष 30,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यह सहायता छात्राओं के प्रथम स्नातक डिग्री या डिप्लोमा की अवधि पूरी होने तक उपलब्ध कराई जाती है। वे छात्राएं जिन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा सरकारी विद्यालय से उत्तीर्ण की हो तथा वर्तमान शैक्षणिक सत्र में स्नातक या डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत हों, इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं। 12वीं के बाद किसी भी 2 से 5 वर्ष की डिग्री या डिप्लोमा के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्राएं भी आवेदन कर सकती हैं।
अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप से संबंधित संपूर्ण जानकारी फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है तथा आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है। सभी पात्र छात्राएं 31 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर इस अवसर का लाभ उठा सकती हैं।
