मण्डावर प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन, 242 अभ्यर्थियों ने लिया भाग

मण्डावर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डावर में मण्डावर प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 का आयोजन मण्डावर की सरपंच प्यारी कुमारी चौहान के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस परीक्षा का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम का संचालन एवं शैक्षणिक मार्गदर्शन पूर्व प्राध्यापक प्रताप सिंह चौहान, वरिष्ठ अध्यापक जोरावर सिंह एवं जगदीश चावला के निर्देशन में संपन्न हुआ। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में आयोजित की गई।
आयोजन समिति के संयोजक जसवंत सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा चार वर्गों में आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जूनियर वर्ग में 90 विद्यार्थी,
सीनियर वर्ग में 71 विद्यार्थी,
बीएसटीसी वर्ग में 59, अभ्यर्थी तथा
कॉलेज वर्ग में 22 प्रतिभागी सहित कुल 242 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता को और अधिक प्रेरणादायी बनाने के लिए आकर्षक पुरस्कार योजना घोषित की गई है। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हवाई जहाज की यात्रा के साथ पारितोषिक प्रदान किए जाएंगे। वहीं 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभागियों को रेल यात्रा तथा 60 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को बस द्वारा शैक्षणिक भ्रमण का अवसर दिया जाएगा।
इस आयोजन को सफल बनाने में प्रेम सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह चौहान, चंदन सिंह, सूबेदार वीरेंद्र सिंह, पप्पू नाथ, राम सिंह, गोविंद सिंह एवं नमु देवी सहित अनेक समाजसेवियों एवं कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा और प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की दिशा में यह आयोजन एक सराहनीय पहल सिद्ध हुआ है, जिससे विद्यार्थियों में नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है।
