प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

राजसमंद। क्षेत्रीय कार्यालय राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के अनुपयोग एवं पर्यावरणीय अनुरूप जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 21 जनवरी 2026 को प्रातः 10 बजे कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, केलवा, जिला राजसमन्द में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं आशुभाषण का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

क्षेत्रीय अधिकारी अशोक जेलिया ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में दीपिका सांलवी ने प्रथम, लक्षिता एवं नव्या रेगर ने द्वितीय तथा खुशबू मेघवाल एवं माया भील ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में कृष्णा रेगर प्रथम, खुशी भील द्वितीय तथा सोनू भील एवं प्रतिभा चौहान तृतीय स्थान पर रहीं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुसुम, नव्या एवं लक्षिता के दल ने प्रथम, दीक्षा, डिम्पल एवं कृष्णा के दल ने द्वितीय तथा दीपिका, माही एवं कांता के दल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आशुभाषण प्रतियोगिता में माया भील ने प्रथम, कृष्णा रेगर ने द्वितीय एवं संगीता भील ने तृतीय स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को सहायक पर्यावरण अभियंता सूर्यपाल लबानिया, कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता अंजना तथा प्रधानाध्यापिका नम्रता जोशी द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैलों के उपयोग को प्रोत्साहित करने हेतु विद्यार्थियों एवं विद्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों को निःशुल्क कपड़े के थैले वितरित किए गए।

इस अवसर पर सहायक पर्यावरण अभियंता द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान की विस्तृत जानकारी दी गई तथा सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने और जनसामान्य को इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लेने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका द्वारा सभी उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए आयोजन का समापन किया गया।

Next Story