पारितोषिक में मिली राशि गौशाला में की भेंट
आमेट महेन्द्र वेष्णव वैष्णव बैरागी समाज द्वारा आमेट में आयोजित हुई वैष्णव प्रीमियर लीग राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम को पारितोषिक में मिले इकतीस हजार रुपए की राशि को विजेता एसबीएम क्लब राजसमंद के कप्तान लोकेश वैष्णव सुपुत्र गणेश दास वैष्णव निझरना ने पुनः 31 हजार रुपए की राशि कार्यक्रम अध्यक्ष व प्रतियोगिता संयोजक शिक्षक मुकेश वैष्णव को आमेट स्थित जयसिंह श्याम गौशाला में गौसेवा हेतु भेंट की । उक्त राशि प्रतियोगिता संयोजक शिक्षक मुकेश वैष्णव व सह संयोजक महेंद्र वैष्णव ने जयसिंह श्याम गौशाला सेवा समिति के संरक्षक मनोहर लाल शर्मा को राशि सुपुर्द की । गौशाला समिति के ललित शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर जयसिंह श्याम गौशाला सेवा समिति के संरक्षक मनोहर लाल शर्मा ने एसबीएम क्लब राजसमंद की टीम व कप्तान लोकेश वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए वैष्णव बैरागी समाज के प्रतिनिधि प्रतियोगिता संयोजक शिक्षक मुकेश वैष्णव व सह संयोजक महेंद्र वैष्णव का ईकलाई पहनाकर स्वागत किया व खिलाड़ियों द्वारा गौसेवा हेतु इस पहल का स्वागत करते हुए अन्य युवाओं को भी इससे प्रेरणा लेने की बात कही ।