जिला प्रशासन और रिमार्केबल एजुकेशन के 'उमंग प्रोजेक्ट' के बाद हुआ चयन

राजसमन्द। नेशनल स्टार्टअप डे के अवसर पर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के माधव सभागार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव कुलदीप रांका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेशभर से चयनित स्टार्टअप्स एवं नवाचार आधारित शैक्षणिक परियोजनाओं को मंच प्रदान किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और युवाओं में स्टार्टअप संस्कृति, नवाचार सोच तथा आत्मनिर्भर भारत की भावना को सशक्त करना रहा।
कार्यक्रम में रिमार्केबल एजुकेशन द्वारा राजसमन्द जिले में संचालित उमंग प्रोजेक्ट के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नवाचार कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण बने।
राजसमंद जिले के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, केलवा के छात्र भव्य माहेश्वरी ने पेड़ों से झड़ने वाली पत्तियों के उपयोग से पर्यावरण-अनुकूल कागज निर्माण का अभिनव मॉडल प्रस्तुत किया। इस नवाचार का उद्देश्य कागज उत्पादन के लिए पेड़ों की कटाई को कम करना तथा जैविक कचरे का उपयोग करना है। विशेषज्ञों ने इसे सतत विकास और हरित अर्थव्यवस्था की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुँवारिया के कक्षा 10 के छात्र हिमांशु प्रजापत ने प्लास्टिक वेस्ट एवं अन्य अनुपयोगी सामग्री से इको-फ्रेंडली ब्रिक निर्माण का आइडिया प्रस्तुत किया। इस नवाचार के माध्यम से प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ कम लागत वाली निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने की संभावनाओं को रेखांकित किया गया। विशेषज्ञों ने इसे शहरी और ग्रामीण निर्माण क्षेत्र के लिए उपयोगी बताया।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, शिक्षाविदों और स्टार्टअप विशेषज्ञों ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी भी नवाचार और स्टार्टअप के क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं हैं। विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, प्रस्तुति कौशल और सामाजिक सरोकारों से जुड़े विचारों की सभी ने सराहना की।
मुख्य अतिथि कुलदीप रांका ने अपने संबोधन में कहा कि नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों को केवल नौकरी खोजने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाने पर केंद्रित है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने नवाचारों को आगे बढ़ाने तथा सरकार द्वारा उपलब्ध स्टार्टअप और इनक्यूबेशन सुविधाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
प्रस्थान करने से पहले राजसमन्द विधायक दीप्ति माहेश्वरी और जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने दोनों छात्रों को माला पहनाई और प्रस्थान कराया। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
