नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में छप्पन भोग मनोरथ, भक्ति में डूबा मंदिर परिसर

नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में छप्पन भोग मनोरथ, भक्ति में डूबा मंदिर परिसर
X

नाथद्वारा। पुष्टि मार्ग की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर में शनिवार को छप्पन भोग मनोरथ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर श्रद्धा और भक्ति के वातावरण से सराबोर नजर आया, जहां सैकड़ों वैष्णव श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

तिलकायत राकेश महाराज के निर्देशानुसार वैष्णव परिवार की ओर से बड़े मनोरथ में श्रीनाथजी प्रभु को छप्पन भोग अर्पित किया गया। प्रभु का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें श्वेत साटन का चागदार वागा, गुलाबी गाती का पटका तथा श्रीमस्तक पर जड़ाऊ कूल्हे और मुकुट के साथ पान का आकर्षक श्रृंगार किया गया, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा।

सेवा के दौरान तिलकायत पुत्र विशाल बावा ने प्रभु श्रीनाथजी एवं लाडले लाल प्रभु के संग छप्पन भोग की सेवा अर्पित की। इसके पश्चात राजभोग दर्शन में विशाल बावा ने प्रभु को लाड़ लड़ा कर आरती उतारी।

दर्शन उपरांत मनोरथी कोकिला बेन सहित वैष्णव परिवार का मंदिर परंपरा अनुसार विशाल बावा द्वारा उपरना ओढ़ाकर तथा प्रसाद प्रदान कर समाधान किया गया और आशीर्वाद दिया गया। इस अवसर पर मंदिर के अधिकारी, मंडल बोर्ड सदस्य, सेवादार और बड़ी संख्या में वैष्णव श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Next Story