भील समाज के प्रदेश प्रतिनिधिमंडल ने विधायक राठौड का किया स्वागत

भील समाज के प्रदेश प्रतिनिधिमंडल ने विधायक राठौड का किया स्वागत
X

राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)भील समाज के अलग-अलग क्षेत्र से आए समाज के प्रदेश प्रतिनिधिमंडल ने कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड के कार्यालय पहुंचे और विधायक राठौड का किया स्वागत ।

कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने विधानसभा में भील समाज के होने वाले कृषि कनेक्शन को लेकर मामला उठाया था जिसमें राठौड ने मांग की कि भील समाज को सामान्य श्रेणी में कृषि कनेक्शन दिया जाता है जो उचित नहीं है। भील समाज को भी अन्य आदिवासी समाज की श्रेणी में लेकर कृषि कनेक्शन दिया जावे इस पर सरकार ने भील समाज को भी अन्य आदिवासी समाज की श्रेणी में लेकर प्रमुखता से कृषि कनेक्शन देने की विधायक राठौड की मांग को स्वीकार की है जिस पर पूरे प्रदेश के समाज के माैतबीर समाज के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह, रामनाथ भील कोटा प्रदेश संयोजक, बूंदी जिला अध्यक्ष मांगीलाल भील, अजमेर जिला अध्यक्ष रामलाल भील, प्रदेश सचिव गोपाल लाल भील, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष ईश्वर लाल भील, चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष देवीलाल भील, उदयपुर जिला अध्यक्ष खेमाराम भील, प्रदेश संयोजक बाबूलाल भील, सांचौर जिलाध्यक्ष भरुरा राम भील, समाज के मौत भी उपस्थित थे

Tags

Next Story