तीन दिवसीय जिला विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ 16 दिसंबर को

तीन दिवसीय जिला विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ 16 दिसंबर को
X

राजसमंद । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के गरिमामय दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में विविध कार्यक्रमों का दौर जारी है। जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तत्वावधान में सूचना केंद्र में 16 दिसंबर मंगलवार को तीन दिवसीय 'जिला विकास प्रदर्शनी' का शुभारंभ सुबह 11 बजे होगा।

जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में तैयार प्रदर्शनी में गत दो वर्षों में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश एवं जिला स्तरीय प्रमुख कार्यों, उपलब्धियों, नीतियों आदि को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही जिला विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। रविवार सायं जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा सूचना केंद्र पहुंचे और कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय सहित सूचना केंद्र के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Story