भलवातो का खेड़ा के ग्रामीणों ने मंदिर बचाने को उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

भलवातो का खेड़ा के ग्रामीणों ने मंदिर बचाने को उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
X

नाथद्वारा, राजसमंद। भलवातो का खेड़ा के ग्रामीणों ने गांव के मध्य स्थित प्राचीन मंदिर और एक स्थानीय निवासी की जमीन पर हो रहे कथित कब्जे को रोकने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर को तोड़ने की कोशिश की जा रही है, जिससे गांव में रोष व्याप्त है।

ग्रामीण युगल पालीवाल ने बताया कि उनकी पुश्तैनी भूमि ग्राम भलवातो का खेड़ा में स्थित है, जहां पुराना बंजारा बावजी और माताजी का मंदिर बना हुआ है। यह मंदिर सभी ग्रामवासियों की आस्था का केंद्र है और वे यहां नियमित सेवा-पूजा करते हैं। पालीवाल के अनुसार, परेश सोन्वी और सम्पतराज चपलोत इस मंदिर को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। आरोप है कि गत सोमवार को करीब सौ से दो सौ व्यक्तियों को भेजकर मंदिर को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया गया। इसी दौरान ग्रामीणों को डराने-धमकाने की घटनाएं भी सामने आई हैं।

ग्रामीणों ने नामजद व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो ग्रामवासी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Tags

Next Story