अमीषा पटेल को देखने उमड़ा पूरा शहर, देर रात तक चला कार्यक्रम

अमीषा पटेल को देखने उमड़ा पूरा शहर, देर रात तक चला कार्यक्रम
X

नाथद्वारा(दर्पण पालीवाल)। प्रभु श्रीनाथजी की नगरी में चार दिवसीय गणगौर महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को गुलाबी गणगौर का मेला लगा, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने पहुंच लुत्फ लिया।


मंदिर से परंपरागत रूप से तीसरे दिन गुलाबी गणगौर की सवारी निकाली गई। सवारी मंदिर से प्रारंभ होकर चौपाटी, देहली बाजार, गोविंद चौक, पिंजारा घाटी, बड़ा बाजार होकर इमली नीचे से बनास नदी किनारे स्थित गणगौर बाग पहुंची। जहां पर श्रद्धालुओं ने गणगौर के मेले में का आनंद लिया। सवारी में मंदिर मंडल के श्रीनाथ गार्ड के जवान सिर पर गुलाबी रंग का साफा बांध नजर आए वहीं नगर की महिलाएं गुलाबी रंग के परिधान में नजर आई । मंदिर मंडल के श्रीनाथ बैंड की मधुर ध्वनि के साथ कदम से कदम मिलाते हुए चल रहे थे गोविंद पलटन के जवान वहीं, रिसाला चौक से विभिन्न प्रकार की झांकियों ऊंट-घोड़ों के साथ सवारी में शामिल होकर गणगौर बाग पहुंची।



गुलाबी गणगौर के अवसर पर गणगौर बाग में भव्य मेले का आयोजन हुआ। जिसमें शहर व आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में स्त्री-पुरुष और युवाओं तथा बच्चों ने शिरकत की। लोगों ने मेले में चाट-पकौड़ी, कचौरी-समोसे, आईसक्रीम कुल्फी सहित विविध व्यंजनों का स्वाद लिया। साथ ही डोलर-चकरी में झूलने का भी आनंद लिया। वहीं बाग में स्थापित की गई ईशर-गणगौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

गुलाबी गणगौर पर श्रीजी का धराया विशेष श्रृंगार





श्रीजी प्रभु को गणगौर के तीसरे दिन गुलाबी गणगौर पर श्रीनाथजी और लाडले लाल प्रभु लालन जी को गुलाबी रंग के शृंगार धराया गया।

श्रीजी को इस अवसर पर छोटा कमर तक हल्का श्रृंगार धराया जाता है। गुलाबी मीना तथा सोने के सर्व आभरण और हीरे की हमेल धरायी गई।श्रीमस्तक पर गुलाबी रंग की गोल पाग के ऊपर सिरपैंच, लूम, तथा गोल चमक की चंद्रिका एवं बायीं ओर शीशफूल धराये एवं श्रीकर्ण में कर्णफूल धराई गई।चैत्री गुलाब के पुष्पों की दो सुन्दर माला धरायी गई। श्रीहस्त में पुष्पछड़ी, गुलाबी मीना के वेणुजी एवं एक वेत्रजी धराये गई।इस अवसर पर पट गुलाबी और गोटी चांदी की आती हैं।

अमीषा पटेल को देखने पहुंचे शहरवासी, उमड़ा जनसैलाब

तीन दिवसीय गणगौर महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार शाम बॉलिवुड नाइट शो का आयोजन हुआ। अमीषा पटेल के नाम से आयोजन स्थल का पांडाल खचाखच भरा रहा । कार्यक्रम में युवाओं की उपस्तिथि अधिक रही । कार्यक्रम के मुख्य एस डी एम रक्षा पारीक थी । तथा विशेष अतिथि में डिप्टी दिनेश सुखवाल, कोठारिया भाजपा मंडल हरदयाल सिंह, नगर अध्यक्ष प्रवीण जोशी,पूर्व नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा थे । अतिथि और मुख्य अतिथियों के साथ पालिका आयुक्त ने दीप प्रजलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

और पालिका द्वारा भव्य आतिशबाजी की गई ।

दीप प्रजलन के बाद पालिका आयुक्त सौरभ कुमार जिंदल ने सभी अतिथियों को का इकलाई ओढ़ाकर स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान पुष्प वर्षा की गई। कार्यक्रम गणेश वंदना के साथ प्रारंभ हुआ जिसमें कलाकारों ने गणेश वंदना नृत्य के साथ हुआ।कार्यक्रम का संचालन नेहा शर्मा ने किया ।

सतवंत बादशाह ने महादेव का नमो नमो...., पंजाबी सॉन्ग सड़े नार रहोगे तो ऐस करोगे.... गीत गायन किया। टीवी सीरियल कलाकार सुमन गुप्ता ने कई नृत्य की प्रस्तुतियाँ दी जिसमें बच्चों ओर युवाओं ने सराहा ।

गदर फिल्म की सकीना अभिनेत्री अमीषा पटेल ने उड़ जा काले कौआ तेरे ...., कहो ना प्यार हे... जैसे सुपर हिट गानों पर नृत्य किया । जिसे दर्शकों ने भी खूब उनके साथ नाच कर खुशी जाहिर की । "बॉलीवुड नाईट" के कलाकार गायक वॉईस ऑफ इण्डिया दिव्याश वर्मा भोपाल ने नेता और अभिनेताओं की आवाज से श्रोताओं को कायल कर दिया। , प्रकाश पगारे, भोपाल (हास्य कलाकार), कनिष्का चौहान (गायिका) नेहा शर्मा (ऐकर), पूजा बिस्ट (मॉडल परफॉर्मर), स्टोन रोक डास ट्रोप (दिल्ली), ऑरकेस्ट्रा बैंड ने मिलकर ये गणगौर महोत्सव की बॉलीवुड नाईट यादगार बना दी।इस अवसर पर पालिका के चन्द्र मोहन कौशिक, प्रतीक , राजेन्द्र शर्मा, मनोज भारद्वाज, विजय चारण, सुरेश पंवार, भैरूलाल, मिथुन, कुंजबिहारी, श्रद्धा पालीवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित, प्रकाश सामोता,सीपी जोशी,कुलदीप कनेरिया, कपिल उपाध्याय, गोपाल जोशी, गिरीश पुरोहित, लोकेश माली, जगदीश माली, जितेन्द्र जोशी, जागृति सोनी, चंचल वैरागी, भावना सोनी, पीयूषा कोठारी, ललिता काबरा आदि सहित अन्य पालिका कर्मचारी एवं नगरवासी मौजूद थे।

कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

गणगौर महोत्सव में बुधवार रात को "राष्ट्र कवि सम्मेलन" का आयोजन हुआ । देश के नामचीन कवियों ने कार्यक्रम को देर रात तक रंग जमाए रखा। कार्यक्रम में कवि विनित चौहान वीर रस (अलवर), बुद्धिप्रकाश दाधीच हास्य रस (केकड़ी), सुदीप मोला हास्य रस (जबलपुर), अजय अंजान वीर रस (औरेया), मनोज चौहान वीर रस (मैनपुरी), बलवत बल्लू, हास्य रस (ऋषभदेव), डॉ. भुक्न मोहिनी श्रृंगार रस (इंदौर), योगिता चौहान श्रृंगार रस (एटा), विपिन चौहान गीत /गजल (आगरा), मारूति नन्दन समसामयिक (बारा) ने वाचन किया ।

Next Story