दिनदहाड़े चोरी, लाखों के जेवरात ले उड़े चोर

X
By - मदन लाल वैष्णव |7 Jan 2026 1:59 PM IST
राजसमंद । जिले के आमेट क्षेत्र से एक बड़ी चोरी की खबर सामने आई है। आमेट सर्कल के भीलमगरा गांव में चोरों ने दिनदहाड़े एक मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार चोरों ने मकान के ताले तोड़कर घर में रखे करीब 13 तोला सोने और साढ़े तीन किलो चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। इसके साथ ही चोर 13 हजार रुपये नकद और अन्य घरेलू सामान भी अपने साथ ले गए।
बताया जा रहा है कि वारदात के समय मकान में रहने वाला परिवार मजदूरी करने गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने सुनसान मकान का फायदा उठाया और चोरी की घटना को अंजाम दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में पूछताछ शुरू कर दी है और चोरों की तलाश की जा रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Tags
Next Story
