मण्डावर के सिंह के आर्मी में चयन पर क्षेत्र में खुशी की लहर, ग्रामीणों ने किया स्वागत

मण्डावर के सिंह के आर्मी में चयन पर क्षेत्र में खुशी की लहर, ग्रामीणों ने किया  स्वागत
X

मण्डावर | ग्राम पंचायत मण्डावर क्षेत्र के सिरोला निवासी युवा नितेश सिंह सुपुत्र भंवर सिंह के भारतीय सेना में भर्ती के अंतिम चयन होने तथा ट्रेनिंग हेतु नागपुर प्रस्थान के अवसर पर नितेश सिंह व उनके पिता भंवर सिंह का ग्रामवासियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ माल्यार्पण एवं मेवाड़ी पगड़ी पहनकर भव्य अभिनंदन किया गया।

इस गौरवपूर्ण अवसर पर गांव में देशभक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों, युवाओं एवं समाजजनों ने नितेश सिंह को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और सफल सैन्य जीवन की कामना की।

जसवन्त सिंह मण्डावर ने बताया कि नितेश सिंह की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे ग्राम पंचायत मण्डावर के लिए गौरव का विषय है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

ग्रामीणों ने विश्वास व्यक्त किया कि नितेश सिंह देशसेवा के पथ पर अनुशासन, समर्पण और साहस के साथ आगे बढ़ते हुए गांव और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।

Next Story